Udaipurwati Seat Result 2023:राजेंद्र गुढ़ा के लिए उल्टा पड़ गया लाल डायरी का दांव, सामने आ गया बड़ा नतीजा

Udaipurwati Seat Result 2023: राजस्थान में सुबह 8 बजे से 199 सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है. जितनी दिलचस्पी लोगों को यह जानने में है कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है, उतनी ही दिलचस्पी लोगों की उदयपुवाटी सीट (Udaipurwati Seat Result 2023) पर भी है. क्योंकि इस सीट पर लाल डायरी […]

NewsTak

राजस्थान तक

follow google news

Udaipurwati Seat Result 2023: राजस्थान में सुबह 8 बजे से 199 सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है. जितनी दिलचस्पी लोगों को यह जानने में है कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है, उतनी ही दिलचस्पी लोगों की उदयपुवाटी सीट (Udaipurwati Seat Result 2023) पर भी है. क्योंकि इस सीट पर लाल डायरी से राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना के उम्मीदवार हैं. लेकिन गुढ़ा के लिए बुरी खबर है. वह चुनाव हार गए हैं.

Read more!

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस को भगवान राम सैनी को 67 हजार 183 वोट मिले हैं. बीजेपी के शुभकरण चौधरी दूसरे नंबर पर है. 419 वोट के अंतर के चलते उन्हें 66 हजार 764 वोट मिले. जबकि राजेंद्र गुढ़ा तीसरे नंबर पर खिसक गए. उन्हें 57 हजार 101 वोट मिले, जबकि अंतर 10 हजार 82 वोट का है.

2018 में बसपा से जीते थे राजेंद्र गुढ़ा

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की ओर से राजेंद्र सिंह गुढ़ा को टिकट मिला था. उन्हें पिछले चुनाव में 59362 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण शर्मा 53000 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. बसपा के राजेंद्र गुढ़ा ने 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया था.

    follow google news