UGC: राजस्थान के 14 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, 7 सरकारी यूनिवर्सिटी भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

UGC declared Rajasthan 14 universities defaulters: राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिफॉल्टर(Defaulter) घोषित कर दिया है. UGC ने देशभर की 157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित किया है.

UGC: राजस्थान के 14 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, 7 सरकारी यूनिवर्सिटी भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

UGC: राजस्थान के 14 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, 7 सरकारी यूनिवर्सिटी भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान तक

• 10:08 AM • 22 Jun 2024

follow google news

UGC declared Rajasthan 14 universities defaulters: राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिफॉल्टर(Defaulter) घोषित कर दिया है. UGC ने देशभर की 157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज में 7 सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल हैं. 

Read more!

UGC ने देशभर की 108 सरकारी यूनिवर्सिटीज को भी डिफॉल्टर घोषित किया है. इनमें राजस्थान की 7 सरकारी यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिफॉल्टर होने की वजह यूजीसी द्वारा तय नियमानुसार लोकपाल (Lokpal) की नियुक्ति न होना बताया है. 

हालांकि यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी को कहा है कि वह तय समय के भीतर लोकपाल की नियुक्त करते हैं तो उन यूनिवर्सिटीज को फॉल्टर सूची से हटा दिया जाएगा, जिसकी जानकारी यूजीसी को मेल करके देनी होगी.

    follow google newsfollow whatsapp