Ummedaram Beniwal Barmer Lok Sabha Seat Results 2024: रविंद्र भाटी की बड़ी हार, 1 लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के उम्मेदाराम ने जीते

Barmer Lok Sabha seat result declared : बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट युवा विधायक और निर्दलय प्रत्याशी रविंद्र भाटी के कारण हॉट बन गई. हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले में भाटी जीत नहीं पाए और 1 लाख 18 हजार मतों से हार गए.

तस्वीर राजस्थान तक.

तस्वीर राजस्थान तक.

राजस्थान तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 03:38 PM)

follow google news

Rajasthan की 25 सीटों में सबसे सबसे चर्चित बाड़मेर लोकसभा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में जहां निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) को विधानसभा चुनाव वाला इतिहास दोहराते हुए बताया जा रहा था वहां कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने बाजी मार दी है. यहां रविंद्र भाटी 1 लाख 18 हजार वोटों के अंतर से हार गए हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी 286733 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं. 

Read more!

गौरतलब है कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में कैलाश चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को 3 लाख 23 हजार 808 वोट से हराया था. रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल हो या फलोदी सट्‌टा बाजार का अनुमान हो या पत्रकारों की चौपाल, सभी में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया गया. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (India Today Axis My India) के सीटवार एग्जिट पोल में इस सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई और निर्दलीय भाटी को मजबूत बताया गया. 

2024 के नतीजे

पार्टी उम्मीदवार वोट
कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल 704676
निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी 586500
निर्दलीय रविंद्र भाटी 286733
नोटा ------ 17903

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में बाड़मेर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को 3 लाख 23 हजार 808 वोट से हराया था, जो बहुत बड़ा मार्जिन था. कैलाश चौधरी को 846526 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 522718 वोट मिले थे.

पार्टी उम्मीदवार वोट
बीजेपी कैलाश चौधरी 846526
कांग्रेस मानवेंद्र सिंह 522718
नोटा ---- 18996

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

2014 में कर्नल सोनाराम चौधरी ने यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवन्त सिंह को हराया था. 

    follow google newsfollow whatsapp