Rajasthan News: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. जहां 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के सामने युवाओं की मांगें रखी. कांग्रेस नेता और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर इस मुलाकात में महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापम सौंपा.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री आवास पर करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. जहां युवा बेरोजगारों की अधिकतर मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रियाओं को तेज गति से करवाने का भरोसा दिया. साथ ही प्रक्रियाधीन भर्तियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरी करने और बजट में घोषणा की गई. एक लाख भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी विभाग वाइज जल्द से जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है.
इसके अलावा पेपरलीक के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उम्र कैद की सजा के प्रावधान के कानून के लिए निर्देशित किया हैं. साथ ही युवा बेरोजगारों की अन्य विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के अधिकारियों से युवा बेरोजगार प्रतिनिधिमंडल की जल्द वार्ता भी होगी. गौरतलब है कि उपेन यादव पिछले करीब 1 महीने से सत्याग्रह कर रहें थे. उन्होंने अन्न-जल त्याग रखा था. जिसके बाद तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती हुए, लेकिन वहां भी अनशन जारी रहा तो कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ पहुंचे और उन्होंने आश्वासन देते हुए अनशन तुड़वाया.
ADVERTISEMENT