Rajasthan News: संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड घोटाले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि SOG जांच में उनका जुर्म प्रमाणित हो चुका है. गहलोत ने आगे लिखा कि मैं पीड़ितों से भी मिला हूं. उनकी बातें सुनकर मैं भावुक हो गया कि कैसे उनकी मेहनत की जमा पूंजी लूटी गई है. मेरे पास सभी पीड़ितों की बातों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है जिनमें उनका दर्द फूट रहा है.
ADVERTISEMENT
सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें पीड़ितों की बातें भी सुननी चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि कितना बड़ा अपराध किया है. शेखावत को यह भी बताना चाहिए कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते अभी तक ED से कार्रवाई क्यों नहीं करवा पाए. गहलोत ने कहा कि शेखावत अगर बेकसूर हैं तो गरीबों का पैसा दिलवाने के लिए आगे क्यों नहीं आते.
गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए गहलोत ने लिखा कि वे को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड घोटाले के मामले में जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अनुसंधान में अन्य गिरफ्तार किए जा चुके अभियुक्तों के समान धाराओं में ही उनके ऊपर भी जुर्म प्रमाणित हो चुका है. वो स्वयं इस बात को अच्छे से जानते हैं.
शेखावत ने लगाए थे राजनीतिक हत्या करने के आरोप
इससे पहले भी गहलोत इस मामले में हमला बोल चुके हैं. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब दिया. उन्होंने कहा था कि गहलोत ने कल कहा था कि एक क्रेडिट सोसाइटी के कुछ तथाकथित निवेशक जोधपुर में उनसे मिले थे. मैं मामले में आरोपी हूं, यह मेरे लिए नया टाइटल है. संजीवनी घोटाले में हजार पन्नों की तीन चार्जशीट में मेरे और मेरे परिवार पर कोई आरोप नहीं लगा. कल राजनीतिक हत्या की नीयत से सीएम ने मुझे आरोपी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT