Video: सीएम की कुर्सी से गहलोत के हटते ही फट पड़े उनके OSD लोकेश शर्मा, खोलने लग गए पोल!

OSD Lokesh Sharma is exposing Gehlot: चुनाव के नतीजे आते ही लोकेश शर्मा के ट्विट ने सियासत गर्म कर दी. उसके बाद राजस्थान तक के शरत कुमार से खासबातचीत में उन्होंने वो कई कारण गिना दिए जो कांग्रेस की हार का कारण बने.

OSD Lokesh Sharma is exposing Gehlot: गहलोत के कुर्सी से हटते ही OSD लोकेश शर्मा खोलने लग गए उनकी पोल!
OSD Lokesh Sharma is exposing Gehlot: गहलोत के कुर्सी से हटते ही OSD लोकेश शर्मा खोलने लग गए उनकी पोल!

शरत कुमार

follow google news

OSD Lokesh Sharma is exposing Gehlot: राजस्थान (rajasthan news) में जैसे ही BJP को बहुमत मिला 25 सितंबर 2022 की घटना का दर्द फिर सामने आ गया है. इस बार अशोक गहलोत के नीचे से कुर्सी खिसकते ही कोई और नहीं बल्कि उनके ओएसडी लोकेश शर्मा (lokesh sharma) ने उनके ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोकेश शर्मा ने यहां तक कह दिया कि 25 सितंबर को जो भी घटना हुई उसे होने दिया जाता तो आज मंजर कुछ और ही होता.

Read more!

चुनाव के नतीजे आते ही लोकेश शर्मा के ट्विट ने सियासत गर्म कर दी. उसके बाद राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने वो कई कारण गिना दिए जो कांग्रेस की हार का कारण बने. उसमें सबसे बड़ा कारण 25 सितंबर को कांग्रेस हाई कमांड के साथ बगावत थी…

Video में सुनिए लोकेश शर्मा ने क्या-क्या आरोप लगाए

    follow google news