Video: Rajasthan में भजनलाल सरकार का कार्यक्रम और BJP विधायकों को ही एंट्री पर रोका गया, देखें फिर क्या हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. 32 देशों के उद्योगपति और बड़े कारोबारी इसमें शामिल हुए. वहीं दूसरी तरफ छह विधायकों को प्रवेश नहीं मिलने पर विवाद भी देखने को मिला.

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

बृजेश उपाध्याय

09 Dec 2024 (अपडेटेड: 09 Dec 2024, 04:54 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

विधायक बाबा बालक नाथ, नौक्षम चौधरी, हमीर सिंह भायल और छोटू सिंह भाटी को गेट पर रोका गया.

point

नाराज विधायक गेट पर काफी समय तक खड़े रहे, बाद में उनकी एंट्री हो पाई.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के मौके पर ऐसा हो गया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद थे. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर भजनलाल सरकार के कई नेता और मंत्री भी शामिल होने जयपुर आए थे. इसी कार्यक्रम में भाग लेने आए कुछ बीजेपी विधायक नाराज होते दिखे.  

Read more!

पीएम मोदी 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' और 'राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो' का उद्घाटन करने पहुंचे थे, इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री भी शामिल होने पहुंचे थे., लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के कई विधायक उस वक्त नाराज हो गए, जब उन्हें गेट पर रोक दिया गया. कार्यक्रम में शामिल  ना हो पाने से नाराज बाबा बालक नाथ, नौक्षम चौधरी, हमीर सिंह भायल और छोटू सिंह भाटी गेट पर ही इंतजार करते दिखे. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गईं. ऐसा बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे कर इंतजार करने के बाद ही उन्हें एंट्री मिल पाई.    

प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. 32 देशों के उद्योगपति और बड़े कारोबारी इसमें शामिल हुए. वहीं दूसरी तरफ छह विधायकों को प्रवेश नहीं मिलने पर विवाद भी देखने को मिला. समिट 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर के जेईसीसी में हो रहा है. 

11 दिसंबर तक चलेगी से समिट 

'राइजिंग राजस्थान    ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट जेईसीसी में चल रही है, 11 दिसंबर तक ये समिट चलेगी. इसमें 32 देशों के उद्योगपति और भारत के बड़े कारोबारी शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में पानी, खनन, वित्त, पर्यटन, कृषि और महिलाओं के स्टार्टअप जैसे कई जरूरी मुद्दों पर बात होगी. कुल 12 अलग-अलग सत्र होंगे. इस समिट में दुनिया भर के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया जा रहा है. समिट में कई बड़े उद्योगपतियों के साथ समझौते होने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. 

यहां देखें Video :

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान से पहले बाबा किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा खेल, हनुमान बेनीवाल ने भी दिया साथ
 

    follow google newsfollow whatsapp