'तिरंगा यात्रा' में तिरंगे से पसीना पोंछते हुए BJP विधायक का वीडियो वायरल! फिर MLA बालमुकुंद ने सुनाई गजब कहानी

BJP MLA Balmukund Acharya: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा अब विवादों में घिर गई है. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कथित रूप से तिरंगे से पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं.

 MLA Balmukund Acharya
MLA Balmukund Acharya

न्यूज तक

16 May 2025 (अपडेटेड: 16 May 2025, 03:30 PM)

follow google news

BJP MLA Balmukund Acharya: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा अब विवादों में घिर गई है. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कथित रूप से तिरंगे से पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सियासत गर्मा गई है.

Read more!

कांग्रेस ने लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप

कांग्रेस ने बालमुकुंद आचार्य पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "तिरंगा देश की शान है, कोई रूमाल नहीं."

उन्होंने आगे कहा कि जिस तिरंगे के लिए जवान अपनी जान कुर्बान करते हैं, उसी से बीजेपी विधायक नाक और पसीना पोंछ रहे हैं. उन्होंने इस हरकत को शहीदों का अपमान बताते हुए आचार्य से माफी की मांग की.

बालमुकुंद आचार्य ने दी सफाई 

विवाद बढ़ने के बाद बालमुकुंद आचार्य ने खुद सामने आकर सफाई दी. उन्होंने कहा, "तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में निकाली गई थी." आचार्य का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने बताया कि "जिस कपड़े से मैंने पसीना पोंछा, वह तिरंगा नहीं था. वह केवल हरा और सफेद रंग का वस्त्र था, जिसमें अशोक चक्र नहीं था. किसी ने चलते-चलते वह कपड़ा मुझे पकड़ा दिया, जिसे मैंने श्रद्धा से चूमा और सीने से लगाया."

कांग्रेस पर तीखा पलटवार

बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस खुद तिरंगे का अपमान कर रही है. उन्होंने तिरंगे जैसे कपड़े पर 'पंजा' छपवाकर जगह-जगह लटका दिया है. ये राजनीतिक स्वार्थ के लिए तिरंगे की गरिमा से खिलवाड़ है." उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए झूठ फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर बहस तेज

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे तिरंगे का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ बीजेपी नेता के पक्ष में खड़े हैं. फिलहाल यह मामला राजनीति का नया मुद्दा बन गया है.

    follow google newsfollow whatsapp