दबंगई का Video वायरल: मनचले ने युवती को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, चीखती रही वो!

Video of kidnapping of girl in Jaisalmer: जैसलमेर में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि महिलाएं और युवतियां यहां सुरक्षित नहीं है. वीडियो में एक युवक आग जलाकर एक युवती को जबरन गोद में लेकर फेरे लेते दिखाई दे रहा है. युवती ची-चिल्ला रही है पर कोई […]

दबंगई का Video वायरल: मनचले ने युवती को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, चीखती रही वो!

दबंगई का Video वायरल: मनचले ने युवती को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, चीखती रही वो!

विमल भाटिया

06 Jun 2023 (अपडेटेड: 06 Jun 2023, 11:31 AM)

follow google news

Video of kidnapping of girl in Jaisalmer: जैसलमेर में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि महिलाएं और युवतियां यहां सुरक्षित नहीं है. वीडियो में एक युवक आग जलाकर एक युवती को जबरन गोद में लेकर फेरे लेते दिखाई दे रहा है. युवती ची-चिल्ला रही है पर कोई बचा नहीं रहा. मनचले ने युवती की मांग भरकर फोटोज भी वायरल कर दिए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके 15-20 साथी फरार हैं.

Read more!

पीड़िता के परिजनों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि युवती को किडनैप करने वाले बाकी लोग अभी भी खुलआम घूम रहे हैं. वे फिर किडनैप करने की धमकी दे रहे हैं. युवती की शादी तय हो गई है और सगाई भी हो गई है. 12 जून को शादी है. आरोपी शादी नहीं होने देने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही वीडियो और फोटो वायरल कर रहे हैं ताकि कोई और युवती से शादी न करे.

यह भी पढ़ें:फेरों से पहले दुल्हन हुई फरार तो 13 दिन तक शादी के ख्वाब सजाए बैठा रहा दूल्हा, अब सामने आई ये खबर

मामले में डिप्टी एसपी कैलाश विश्नोई ने बताया कि एक जून को युवती का अपहरण हुआ था. हमने युवती और आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा और युवती को परिजनों को सौंप दिया. वहीं मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. अब बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सगाई टूटने से गुस्से में है आरोपी
युवती के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की की पहले हाबुर गांव के युवक पुष्पेंद्र सिंह से सगाई हुई थी. किसी कारण से कुछ ही दिन पहले वो रिश्ता टूट गया. लड़की की 12 जून को दूसरी जगह शादी तय हो गई. जिस कारण हाबुर गांव निवासी पुष्पेंद्र ने लड़की का जबरन अपहरण कर लिया.

    follow google newsfollow whatsapp