जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के ठीक 14 दिन बाद बीती रात भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत की इस स्ट्राइक के बाद इंडो पाक बॉर्डर से सटे सरहदी बाड़मेर जिले के लोगों में जश्न का माहौल है और लोग भारत की सेनाओं की जयघोष कर रहे है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच बाड़मेर जिले की सबसे बड़ी जामा मस्जिद के इमाम लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने बातचीत करते हुए कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की थी. तब से ही हम इंतजार कर रहे थे कि भारत दुश्मन देश को जवाब कब देगा? आखिरकार मोदी जी ने जो कहा था वो कर दिखाया और आतंकियों की फसल बोने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने आतंकियों के 9 अलग-अलग ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया.
सिद्दीकी ने कहा हमें भारत की सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व है और आइंदा भी अगर भारत में ऐसी कोई हरकत करने की कोशिश करे तो ऐसे ही करारा जवाब दिया जाना चाहिए.
देखें वीडियो
ADVERTISEMENT