Weather: राजस्थान में कब से बढ़ेगा सर्दी का कहर, IMD ने जारी की शीतलहर की चेतावनी  

राजस्थान में ठंड का कहर अब बढ़ने वाला है. प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट होने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी भारत में ठंड अब बढ़ गई है. जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग ने राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक शीतलहर (कोल्ड वेव) चलने की चेतावनी जारी की है.

NewsTak

NewsTak

• 03:24 PM • 08 Dec 2024

follow google news

राजस्थान में ठंड का कहर अब बढ़ने वाला है. प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट होने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी भारत में ठंड अब बढ़ गई है. जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग ने राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक शीतलहर (कोल्ड वेव) चलने की चेतावनी जारी की है. 11 दिसंबर को सबसे ज्यादा ठंड का असर पांच जिलों में देखने को मिल सकता है. जिनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के सीकर, हनुमानगढ़ और चूरू जैसे जिलों में रात का पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Read more!

दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे  

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने रविवार (आज) गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने की संभावना जताई है। शनिवार को राजस्थान के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही. शेखावाटी बेल्ट के कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से ठिठुरन बढ़ गई. 

किस जिले में कितना तापमान

  • अजमेर: 8.8 डिग्री  
  • अलवर: 6.6 डिग्री  
  • पिलानी: 6.3 डिग्री  
  • सीकर: 5 डिग्री  
  • चूरू: 5.6 डिग्री
  • हनुमानगढ़: 5.7 डिग्री  
  • बीकानेर: 28.6 डिग्री  
  • धौलपुर: 28 डिग्री  
  • जोधपुर: 28.4 डिग्री  
  •  कोटा: 28 डिग्री  

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार से राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य के उत्तर और पूर्वी जिलों में रहेगा. शेखावाटी क्षेत्र में 9 और 10 दिसंबर से तापमान में और गिरावट की संभावना है. सर्दी के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
;

    follow google news