'गोली मारेंगे, मुंह से निकलेगी,' अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को मिली रोहित गोदारा गैंग से धमकी, रखी ये डिमांड

Naresh Meena Threats: अंता विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के पिता को 'रोहित गोदारा गैंग' के नाम से धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में 10 लाख की फिरौती मांगी गई है और नहीं देने पर नरेश मीणा या परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है.

Naresh Meena
Naresh Meena

न्यूज तक डेस्क

31 Oct 2025 (अपडेटेड: 31 Oct 2025, 01:27 PM)

follow google news

Naresh Meena News: राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा. सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार में दिनरात जुटे हुए हैं. इसी बीच निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें उनसे 10 लाख की फिरोती मांगी गई है, नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. धमकी वाले पत्र पर रोहित गोदारा गैंग लिखा हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह धमकी गोदारा गैंग से मिली है. 

Read more!

क्या है मामला?

धमकी भरा पत्र नरेश मीणा के पिता और नया गांव के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह मीणा को अंता प्रधान कार्यालय में मिला. पत्र में साफ तौर पर 10 रुपए लाख की बड़ी रकम फिरौती के तौर पर मांगी गई है. धमकी देने वाले ने कहा है कि नरेश मीणा को चुनाव लड़ने के लिए 'टपकाने' (मारने) की सुपारी के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए मिल रहा है.

पत्र में दी गई खतरनाक धमकी

पत्र में लिखा है कि अगर 10 लाख रुपए की रकम 'शूटर' तक पहुंचा दी जाती है तो यह सुपारी छोड़ी जा सकती है. अन्यथा, "2 तारीख के बाद कत्लेआम करना ही पड़ेगा. तेरा बेटा हारे या जीते उसे मारना ही पड़ेगा."

फिरौती के लिए कोडवर्ड

फिरौती देने के लिए एक खास कोडवर्ड का इस्तेमाल करने को कहा गया है: "राजी है तो सिसवाली लियाकत चूड़ीवाले को बोलना, 100 जोड़ी चूड़ी खरीदनी है." साथ ही, यह भी चेतावनी दी गई है कि इस मामले में पुलिस से बिल्कुल दूर रहा जाए. पत्र के आखिर में लिखा है,  "नरेश तेरी बीबी तो विधवा होगी भीड़ में, कुल्हे में गोली लगेगी मुंह से निकलेगी." 

सियासी साजिश की आशंका

नरेश मीणा के मीडिया प्रभारी राकेश भैंसला ने इस पत्र के मिलने की पुष्टि की है और इसे परिवार के लिए बड़ा खतरा बताया है. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई है और जांच शुरू हो चुकी है.

अंता विधानसभा सीट पर मतदान 11 नवंबर को होना है और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और बीजेपी उम्मीदवार के बीच है, लेकिन नरेश मीणा ने इसे त्रिकोणीय बना दिया है. 

    follow google news