पहलगाम अटैक के बाद राजस्थान के BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य ने ऐसा क्या किया...जयपुर पुलिस को दर्ज करनी पड़ी FIR!

Why FIR on BJP MLA Balmukundacharya: जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में जामा मस्जिद के बाहर बुधवार आधी रात को स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य ने मस्जिद में घुसकर कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लगाए.

 MLA Balmukundacharya

MLA Balmukundacharya

ललित यादव

26 Apr 2025 (अपडेटेड: 26 Apr 2025, 12:49 PM)

follow google news

FIR on BJP MLA Balmukundacharya: जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में जामा मस्जिद के बाहर बुधवार आधी रात को स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य ने मस्जिद में घुसकर कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लगाए, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी देखी गई. बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे. मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नियंत्रण किया. शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. 

Read more!

विधायक पर लगा माहौल बिगाड़ने का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मस्जिद के सामने झंडा लगाया और एक समुदाय को निशाना बनाने के लिए ऐसा कृत्य किया. उनका कहना है कि विरोध करने का अधिकार सभी को है, लेकिन मस्जिद के सामने इस तरह का प्रदर्शन करना गलत है और इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

मस्जिद पर पैर रखने और अपमान करने का आरोप

कांग्रेस नेता रफीन खान ने आरोप लगाया कि बीजेपी के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मस्जिद के सामने पैर के नीचे एक पोस्टर रखा और उसे रौंदा. उन्होंने यह भी कहा कि विधायक मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर जोर-जोर से लात मार रहे थे. इसी वजह से लोगों में गुस्सा है. प्रदर्शनकारियों ने जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को जयपुर ने कभी स्वीकार नहीं किया है.

कांग्रेस विधायकों ने की शांति की अपील

हालात को शांत करने के लिए पुलिस के साथ कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी और रफीक खान भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो देखने के बाद लोगों में गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन कानून को अपना काम करने देना चाहिए और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने की बात कही.

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में और भी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि अगर गुरुवार सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें, शुक्रवार को पहलगाम अटैक का विरोध करने के लिए जयपुर के जौहरी इलाके में विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थक जुटे थे. आरोप है कि इस दौरान एमएलए बालमुकुंद आचार्य ने जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जुट गए. जिसके बाद दोनों पक्ष में विवाद देखने को मिला. पुलिस ने स्थिति को संभाला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. विधायक बालमुकुंद पर केस दर्ज होने के बाद जामा मस्जिद, बड़ी चौपड़ पर जमा भीड़ ने पूरा इलाका खाली कर दिया है. 

    follow google newsfollow whatsapp