Rahul Jhansla Promised: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें NSUI ने एक सीट पर महत्वपूर्ण जीत हासिल की है. इस चुनाव में ABVP ने तीन पदों पर कब्जा जमाया, वहीं NSUI के युवा नेता राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
राहुल झांसला ने इस चुनाव में ABVP के उम्मीदवार गोविंद तंवर को 8,792 वोटों के भारी अंतर से मात दी. झांसला को कुल 29,339 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गोविंद तंवर को 20,547 वोट ही मिल पाए. इस मुकाबले में आइसा-SFI के सोहन कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
जीत के बाद ये काम पूरा करेंगे राहुल झांसला
राहुल ने जीत के बाद हमारे सहयोग चैनल दिल्ली तक से बातचीत करते हुए राहुल ने अपनी जीत दिल्ली विश्वविद्यालय के हर आम छात्र और मिडिल क्लास स्टूडेंट को समर्पित की है. उन्होंने अपने वादे और सपनों के बारे में बताया कि वह क्या काम करवाएंगे..
1. मेट्रो कंसेशन पास: दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों के लिए मेट्रो कंसेशन पास शुरू करना सबसे पहला और अहम मुद्दा है.
2. खेल सुविधाएं: खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराना, ताकि वे और अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
3. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर: हर कॉलेज में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर हो, कक्षाओं में एसी लगे और पानी की समस्या न हो.
कौन हैं राहुल झांसला?
24 साल के राहुल झांसला राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले के रहने वाले हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में एमए बौद्ध अध्ययन के प्रथम वर्ष के छात्र हैं. पिछले दो वर्षों से राहुल छात्र राजनीति में सक्रिय हैं और छात्रों के मुद्दों पर मुखर रहे हैं. राहुल ने पिछले छात्रसंघ चुनाव में टिकट के पूरी कोशिश की थी लेकिन आखिरी समय में उनको टिकट नहीं मिल पाया था.
ADVERTISEMENT