'SI परीक्षा में सिलेक्ट हुआ तो शक की नजरों से देखते थे', RAS में 3rd रैंक लाने वाले परमेश्वर चौधरी की कहानी

RAS 2023 के नतीजों में पुष्कर क्षेत्र का दबदबा रहा. कड़ेल डूंगरिया के कुशल चौधरी ने राज्य में पहला, जबकि तीर्थ नगरी पुष्कर की अंकिता पाराशर ने दूसरा स्थान हासिल किया.

RAS Topper Story
RAS Topper Story

दिनेश पारासर

16 Oct 2025 (अपडेटेड: 16 Oct 2025, 01:23 PM)

follow google news

RAS Topper Parameshwar Chaudhary Success Story:  राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में अजमेर के कुशल चौधरी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं,  पुष्कर की अंकिता पाराशर ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.  

Read more!

टॉप-10 लिस्ट में अजमेर जिले से 3 कैंडिडेट शामिल हैं. इसके अलावा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, जयपुर और बीकानेर जिले से 1-1 कैंडिडेट शामिल है. इस परीक्षा में कई ऐसे कैंडिडेट भी शामिल हैं, जो SI परीक्षा में भी सिलेक्ट हुए तो इस परीक्षा के रद्द होने और कानूनी प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ी.

कुशल चौधरी का लैब असिस्टेंट से पहली रैंक तक सफर

अजमेर के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले कुशल चौधरी को इस परीक्षा में पहली रैंक मिली है. वह अभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, तबीजी में लैब असिस्टेंट है.  

कुशल चौधरी ने दसवीं तक पढ़ाई सरकारी सकूल में की है और दूसरी बार उन्होंने RAS का एग्जाम दिया था. पहली बार एक हजार से ऊपर रैंक आने के कारण उनका सलेक्शन नहीं हो सका. लेकिन दूसरी बार उसने बिना कोचिंग किए प्रथम स्थान हासिल किया.

कुशल एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने कुछ समय अपनी पढ़ाई राजस्थान के कुचामन में की. अब अपनी बहन के घर अजमेर में रहते हैं, वहीं से पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता हासिल की है.

अंकिता पाराशर ने पिता का सपना किया पूरा

इसके अलावा, पुष्कर की अंकिता पाराशर ने दूसरी रैंक हासिल की है. अंकिता वर्तमान में दूदू में BDO पद पर कार्यरत हैं. उनकी इस शानदार सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. 

अंकिता की मां मंजू पाराशर ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय सत्यनारायण पाराशर की इच्छा थी कि उनकी बेटी एक दिन बड़ी अधिकारी बनकर देश और राज्य की सेवा करे. सत्यनारायण का 2006 में गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था. 

अंकिता के परिवार में शिक्षा और सरकारी सेवा का माहौल रहा है. उनकी माता मंजू देवी पुष्कर के सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं. भाई विवेक पाराशर पुष्कर हॉस्पिटल में कार्यरत हैं, जबकि भाभी गृहिणी हैं.

तीसरी रैंक लाने वाले परमेश्वर चौधरी की कहानी अनोखी

इस परीक्षा में तीसरी रैंक लाने वाले परमेश्वर चौधरी की कहानी बड़ी अनोखी है. अजमेर की किशनगढ़ तहसील के रलावता गांव के परमेश्वर चौधरी ने दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया. परमेश्वर फिलहाल नागौर पुलिस लाइन में SI पद पर तैनात है. परमेश्वर को SI भर्ती-2021 परीक्षा में 17वीं रैंक मिली थी. हालांकि यह भर्ती रद्द कर दी गई थी लेकिन अब मामला कोर्ट में है. परमेश्वर को 2020 में लैब असिस्टेंट की भी नौकरी मिली थी. 

वीडियो जारी कर दिया जवाब

परमेश्वर चौधरी ने एक वीडियो जारी कर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, मेरा सिलेक्शन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 में हुआ था. पूरी भर्ती विवादों में रही. लोग मुझे भी शक की नजरों से देखते थे. परिवार और समाज में बातें बनने लगी थी. परिवार को भी दुख झेलना पड़ा. लेकिन आज मैं बता देना चाहता हूं कि मैंने SI परीक्षा अपनी मेहनत से पास की और आज RAS परीक्षा भी मेहनत के दम पर पास की है. 

 

    follow google news