जैसलमेर के इस किले में जब यूपी के दिग्गज विधायक राजा भैया से मिले MLA रविंद्र सिंह भाटी, ऐसा था माहौल

जैसलमेर में ऑटो रिक्शा में बैठकर घूमे राजा भैया. राजा भैया को बड़ा भाई मानने वाले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने उनका जोरदार वेलकम किया.

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

बृजेश उपाध्याय

28 Oct 2024 (अपडेटेड: 28 Oct 2024, 03:55 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

यूपी के प्रतापगढ़ के विधायक राजा भैया पहुंचे जैसलमेर.

point

यहां राजा भैया ने परिवार के साथ जैसलमेर पर्यटन का लुत्फ लिया.

राजस्थान में के सोनार किले में दो दिग्गज विधायक जब एक दूसरे के सामने आए तो वीडियो चर्चा में आ गए. इसमें एक यूपी के प्रतापगढ़ के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और दूसरे युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी. ऐसा लगा मानों बड़ा भाई छोटे से मिल रहा हो. रविंद्र भाटी ने राजा भैया से आशीर्वाद लिया. तो राजा भैया ने उन्हें गले लगा लिया. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इसपर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. 

Read more!

राजपूत समाज के दो दिग्गजों की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. ये तस्वीरें जैसलमेर 
जिले की हैं, जहां पहुंचे थे यूपी के प्रतापगढ़ जिले वाले विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया. राजा भइया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कुंडा के विधायक हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया स्वर्णनगरी जैसलमेर के दौरे पर हैं. वे अपने परिवार के साथ निजी यात्रा में पर हैं.

राजस्थान की परंपरा रही है कि जब कोई मेहमान आता है, तो मेहमान नवाजी में यहां के लोग काई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं. राजा भइया के साथ भी ऐसा ही हुआ. शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी राजा भइया को अपना बड़ा भाई मानते हैं और बड़े भाई वाला पूरा सम्मान भी देते हैं. भाटी ने विधायक रघुराज प्रताप सिंह से मुलाकात की, उनके पैर छुए तो बड़े भाई ने भी छोटे भाई रविन्द्र सिंह भाटी को गले से लगा लिया.  

राज भैया ने सोनार किले का किया दीदार

रविवार को राजा भइया ने विश्व विख्यात सोनार दुर्ग का दीदार किया. साथ ही सोनार किले पर राजा के महल समेत दुर्ग के कई स्थलों को देखा. उसके बाद वो पटवा हवेली गए, जहां वो जैसलमेर की कला, संस्कृति और इतिहास से भी रूबरू हुए. इस बीच सबसे खास बात यह रही कि राजा भैया पूरा शहर ऑटो में बैठकर घूमे. जगह-जगह उनके प्रशंसकों भी नजर आए, जिन्होंने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. 

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने बड़े भाई रघुराज प्रताप सिंह की मेहमान नवाज़ी में कोई कसर बाकी नहीं रखी. भाटी और राजा भइया की एक होटल में मुलाकात हुई, दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं. एक दूसरे के साथ पूरे जोश और गर्मजोशी से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें भी दिखीं, जिसके कैप्शन में लिखा गया था कि पूरब का 'राजा'-पश्चिम का 'भैया', जो कि काफी वायरल भी हुआ. 

देखें Video
 

इनपुट: विमल भाटिया, राजस्थान तक

यह भी पढ़ें: 

IAS टीना डाबी ने सतीश पूनिया के सामने 7 सेकेंड में 5 बार झुकाया सिर, फिर BJP लीडर ने कही ये बात, देखें Video
 

    follow google newsfollow whatsapp