राहुल गांधी कुली बने तो सूटकेस में लगे ह्वील को लेकर केंद्रीय मंत्री ने ली चुटकी

Gajendra Shekhawat takes a dig at Rahul Gandhi’s coolie avatar: राहुल गांधी (rahul gandhi) का कुली (Kuli) अवतार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. गुरुवार को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार ISBT पहुंचे. यहां उन्होंने बाकायदा कुली का ड्रेस पहना, बैज भी लगाया और सामान भी ढोया. सिर पर ट्रॉली बैग लेकर जा […]

Gajendra Shekhawat takes a dig at Rahul Gandhi's coolie avatar: (तस्वीर: इंडियन यूथ कांग्रेस के ट्विटर से )
Gajendra Shekhawat takes a dig at Rahul Gandhi's coolie avatar: (तस्वीर: इंडियन यूथ कांग्रेस के ट्विटर से )

राजस्थान तक

• 03:45 PM • 21 Sep 2023

follow google news

Gajendra Shekhawat takes a dig at Rahul Gandhi’s coolie avatar: राहुल गांधी (rahul gandhi) का कुली (Kuli) अवतार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. गुरुवार को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार ISBT पहुंचे. यहां उन्होंने बाकायदा कुली का ड्रेस पहना, बैज भी लगाया और सामान भी ढोया. सिर पर ट्रॉली बैग लेकर जा रहे राहुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Read more!

इस तस्वीर में लाल घेरा लगाते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्रॉली बैग में लगे ह्वील की तरफ इशारा कर राहुल गांधी की चुटकी ली है.

शेखावत ने ट्वीट कर कहा- ‘कांग्रेसी मित्रों को आज पता चला होगा कि सूटकेस में पहिए इसलिए लगाए जाते हैं ताकि उसे सर पर इस तरह उठाया जा सके! ऐसी नई – नई जानकारियां सामने लाने के लिए उनके युवराज खूब मेहनत करते हैं।’

क्या है पूरा मामला

गुरुवार सुबह राहुल गांधी आनंद विहार स्थित आईएसबीटी पहुंचे. यहां उन्होंने कुली का ड्रेस पहना. बैज लगाया और सामान भी ढोया. फिर कुलियों के साथ बैठकर बातें की. उनकी परेशानियों को सुना. ध्यान देने वाली बात है कि कुलियों का एक वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी.

यह भी पढ़ें: 

राजस्थान की सियासत में फिर ‘निकम्मा-नकारा’ की एंट्री, CM गहलोत ने शेखावत पर दिया तीखा बयान

    follow google newsfollow whatsapp