RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट (10th 12th Result 2025) जल्द ही जारी करने वाला है. बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में इसकी जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
कब तक जारी होंगे परिणाम?
कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने मूल्यांकन का काम लगभग पूरा कर लिया है और परिणाम जारी करने की तैयारियां चल रही हैं. उम्मीद है कि रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड जल्द ही इस बारे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा.
रिजल्ट कहां देख सकते हैं?
कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि छात्र बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकेंगे. उन्होंने छात्रों को अपना रोल नंबर सुरक्षित रखने की सलाह दी है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर "12th Results" का लिंक दिखेगा.
- आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कितने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल 2025 को खत्म हुई थीं. वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चली थीं. इस साल राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 19 लाख 98 हजार 509 छात्र शामिल हुए थे. इनके लिए राजस्थान के 41 जिलों में 6 हजार 188 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ADVERTISEMENT