किस तरफ जा रहा अंता उपचुनाव, CM भजनलाल शर्मा के रोड शो में वसुंधरा राजे ने क्या कहा?

नरेश मीणा की उम्मीदवारी के बाद अंता उपचुनाव रोमांचक हो गया है. अगर नरेश मीणा यहां से चुनावी मैदान में नहीं उतरते तो इतनी चर्चा नही होती. लेकिन अब यह चुनाव जीतने के लिए बड़े नेता अंता की ओर दौड़ पड़े हैं.

Anta by election
Anta by election

न्यूज तक डेस्क

follow google news

अंता उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल बनी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट केस लिए नहीं बल्कि यह वसुंधरा राजे की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मौजूदा सीएम भजन लाल शर्मा ने अंता में मिलकर रोड शो किया.

Read more!

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ वसुंधरा राजे के रोड शो की सियासी गलियारों में खूब चर्चा है. रोड शो के दौरान एक दिलचस्प वाक्या भी देखने को मिला. यहां कुछ समर्थकों ने वसुंधरा राजे के पक्ष में खूब नारे लगाए. इस दौरान "हमारी मुख्यमंत्री कैसी हो, वह वसुंधरा राजे जैसी हो!" का नारा गूंजता नजर आया.

नरेश मीणा की एंट्री से दिलचस्प बना चुनाव?

नरेश मीणा की उम्मीदवारी के बाद अंता उपचुनाव रोमांचक हो गया है. अगर नरेश मीणा यहां से चुनावी मैदान में नहीं उतरते तो इतनी चर्चा नही होती. लेकिन अब यह चुनाव जीतने के लिए बड़े नेता अंता की ओर दौड़ पड़े हैं. खुद वसुंधरा राजे मैदान में उतर चुकी है. कांग्रेस ने भी पूरी फौज उतार दी है. लेकिन इस पर नरेश मीणा कहते हैं कि धन बल और राज बल के बीच जगह बनानी है.

कांग्रेस भी लगा रही दम!

अंता उपचुनाव में कांग्रेस भी पूरे दमखम से चुनावी मैदान में है. 5 नवंबर को सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में रोड शो किया. वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी वहां लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री और विधायक अशोक चांदना भी अंता उपचुनाव में पूरा जोर लगा रहे हैं.  

त्रिकोणीय हुआ मुकाबला 

बता दें 11 नवंबर को अंता उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा के ओर से मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा मैदान में है. 

 

    follow google news