रविंद्र सिंह भाटी को किसने दिया धोखा, क्यों बने बागी? जानें उनका जवाब

Who betrayed Ravindra Singh Bhati in BJP: महज 7 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh Bhati) ने बीजेपी से बगावत करते हुए बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय नॉमिनेशन दाखिल किया है. भाटी के नॉमिनेशन सभा में आई हजारों युवाओं की भीड़ ने एक तरफ बीजेपी की […]

रविंद्र भाटी ने बीजेपी को समर्थन देने को लेकर दिया बड़ा संकेत, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

रविंद्र भाटी ने बीजेपी को समर्थन देने को लेकर दिया बड़ा संकेत, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

दिनेश पारासर

• 11:38 AM • 07 Nov 2023

follow google news

Who betrayed Ravindra Singh Bhati in BJP: महज 7 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh Bhati) ने बीजेपी से बगावत करते हुए बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय नॉमिनेशन दाखिल किया है. भाटी के नॉमिनेशन सभा में आई हजारों युवाओं की भीड़ ने एक तरफ बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस (rajasthan congress) की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

Read more!

राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि मैंने शिव विधानसभा से बीजेपी की टिकट की आस से ही पार्टी ज्वॉइन की थी. हालांकि, राजनीति में धोखा होता रहता है. शिव की जनता मेरे साथ है और हम विजय पताका जरूर फहराएंगे.

भाटी ने कहा कि मैं शिव के ऐसे सीमावर्ती इलाकों में गया हूं, जहां आजादी के बाद से अब तक पानी नहीं पहुंचा, सड़क नहीं है. यहां तक कि बिजली नहीं और मोबाइल का टॉवर भी नहीं है. बिना मूलभूत सुविधाओं के रह रहे बुजुर्गों और लोगों से अपनी यात्रा के दौरान मैंने वादा किया था कि मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा, लेकिन जब तक कोई आगे नहीं आएगा तब तक समस्याएं बनी रहेंगी.

रिस्क से मेरा पुराना नाता

भाटी ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना ही था. मेरी विचारधारा स्वामी विवेकानंद से जुड़ी है. उनका अनुसरण बीजेपी पार्टी करती है. इसलिए जुड़ा था. विचारधारा अब भी जुड़ी है, लेकिन मैं अपनी रिस्क पर चुनाव लड़ रहा हूं. पहले भी रिस्क लिया है और रिस्क से मेरा पुराना नाता है.

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan: बागी हुए रविंद्र सिंह भाटी ने नामांकन में दिखाया दम, BJP के लिए बने चुनौती?

    follow google newsfollow whatsapp