कौन हैं पूर्वा चौधरी, जिसके UPSC क्रेक करने से मचा बवाल, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं!

Poorva Chaudhary UPSC: यूपीएससी परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजों में 533वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा चौधरी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. अपनी आकर्षक लुक के साथ-साथ अब वह अपने OBC सर्टिफिकेट को लेकर चल रहे विवादों में हैं.

Poorva Chaudhary UPSC

Poorva Chaudhary UPSC

शरत कुमार

04 May 2025 (अपडेटेड: 04 May 2025, 04:47 PM)

follow google news

Poorva Chaudhary UPSC: यूपीएससी परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजों में 533वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा चौधरी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. अपनी आकर्षक लुक के साथ-साथ अब वह अपने OBC सर्टिफिकेट को लेकर चल रहे विवादों में हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके जाति प्रमाण पत्र को नकली बता रहे हैं और इसकी जांच की मांग कर रहे हैं.

Read more!

वायरल हुई खूबसूरती, अब घेरा विवाद

पूर्वा चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 533वीं रैंक हासिल की हैं, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में है. उनकी खूबसूरती और मॉडलिंग जैसे अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. लोगों ने उनकी सफलता और व्यक्तित्व की प्रशंसा की. लेकिन अब उनके ओबीसी सर्टिफिकेट पर सवाल उठने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ओबीसी सर्टिफिकेट पर संदेह

दरअसल, पूर्वा चौधरी ने ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर कैटेगरी के तहत यूपीएससी की परीक्षा दी थी. अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस सर्टिफिकेट की वैधता पर संदेह जता रहे हैं. उनका कहना है कि पूरवा क्रीमी लेयर की शर्तों को पूरा नहीं करती हैं. कुछ लोगों ने उनकी कथित लग्जरी जीवनशैली का हवाला देते हुए कहा है कि उनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा लगती है, जबकि नॉन-क्रीमी लेयर में आने के लिए आय इससे कम होनी चाहिए. लेकिन इस मुद्दे पर पूर्वा के पिता ने जवाब दिया है. 

पिता ने दिया OBC को लेकर जवाब

राजस्थान तक के सीनियर एडिटर शरत कुमार ने एडीएम पिता ओपी सहारण से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने  बेटी का बचाव करते हुए कहा कि मैं 40 साल बाद ग्रेड वन अफसर में आया हूं, इसलिए मेरी सैलरी क्रीमी लेयर में काउंट नहीं होगी. सैलरी और एग्रीकल्चर इनकम क्रीमी लेयर में काउंट नहीं होता. और मैं बिजनेस नहीं करता हूं. विदेश दौरे पर तो कोई दोस्त स्पॉंसर कर देता है. मंहगे सामना तो कोई रिश्तेदार गिफ्ट कर सकता है.

कौन हैं पूर्वा चौधरी

पूर्वा चौधरी का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बोलांवाली गांव में हुआ. पूर्वा ने यूपीएससी 2024 में 533वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है. उनकी मेहनत और लगन की कहानी हर किसी को प्रेरित कर रही है. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती और टैलेंट की चर्चा जोरों पर है.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के तुरंत बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. दिन-रात की मेहनत और परिवार के समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

पूर्वा की यूपीएससी में सफलता के बाद उनकी बहन नव्या सहारण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जो कि वायरल हो गया और लोग उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ करने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'टैलेंट और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन' बता रहे हैं.

पिता हैं प्रशासनिक अधिकारी

पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी है. वर्तमान में वे कोटपुतली में कार्यरत हैं. पिता की प्रेरणा और अनुशासन ने पूर्वा को इस कठिन परीक्षा की तैयारी में मदद की. पूर्वा ने कई इंटरव्यू में अपने पिता को अपनी प्रेरणा बताया है.

    follow google newsfollow whatsapp