Who is Rahul Jhansala: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके है. 3 पदों पर ABVP और एक पद पर NSUI ने जीत दर्ज की है. NSUI के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने ABVP के गोविंद तंवर को 8,792 वोटों के अंतर से हराया. राहुल को 29,339 वोट मिले, जबकि गोविंद तंवर को 20,547 वोट प्राप्त हुए. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा-SFI) के सोहन कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
ADVERTISEMENT
कौन हैं राहुल झांसला?
24 साल के राहुल झांसला राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले के रहने वाले हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में एमए बौद्ध अध्ययन के प्रथम वर्ष के छात्र हैं. पिछले दो वर्षों से राहुल छात्र राजनीति में सक्रिय हैं और छात्रों के मुद्दों पर मुखर रहे हैं. राहुल ने पिछले छात्रसंघ चुनाव में टिकट के पूरी कोशिश की थी लेकिन आखिरी समय में उनको टिकट नहीं मिल पाया था.
पूर्वांचल और राजस्थान के छात्र संगठनों ने उनका जमकर समर्थन किया और उनके लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया. जीत के बाद राहुल ने विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं में सुधार, स्वच्छ हॉस्टल, बेहतर कक्षा प्रबंधन, पीने के पानी की व्यवस्था और महिला विकास प्रकोष्ठ स्थापित करने का वादा किया है.
60,000 से अधिक छात्रों ने किया मतदान
18 सितंबर 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों में डूसू चुनाव के लिए मतदान हुआ. कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस बार मतदान प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 4% अधिक रहा.
अन्य 3 पदों पर ABVP ने दर्ज की जीत
डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने 28,841 वोटों के साथ जीत हासिल की और NSUI की जोशलीन चौधरी (12,645 वोट) को हराया. सचिव पद पर कुनाल ने 23,779 वोटों के साथ कबीर (16,117 वोट) को मात दी. वहीं, दीपिका ने 21,825 वोटों के साथ संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) का पद जीता, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लवकेश को 17,380 वोट मिले.
- अध्यक्ष -आर्यन मान- 28,841
- सचिव- कुणाल चौधरी- 23,779
- संयुक्त सचिव-दीपिका झा- 21,825
ADVERTISEMENT