वरिष्ठ नागरिकों के रेल किराए में छूट को खत्म करने की ये है वजह, केंद्रीय मंत्री ने दिया अजीबो गरीब बयान, जानें

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रेल के किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली किराए में छूट को जानबूझकर बंद नहीं किया है. अलबत्ता लोगों ने ही रियायत लेने से […]

NewsTak

अशोक शर्मा

11 Feb 2023 (अपडेटेड: 11 Feb 2023, 04:12 PM)

follow google news

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रेल के किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली किराए में छूट को जानबूझकर बंद नहीं किया है. अलबत्ता लोगों ने ही रियायत लेने से इनकार कर दिया था. अधिकांश लोगों ने यह लिखा कि किराए में छूट की उन्हें आवश्यकता नहीं तो फिर उसे समाप्त कर दिया गया. शेखावत ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिव इट अप का संदेश दिया था.

Read more!

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ये बात कहीं. इस दौरान जब गैस और रेल किराए की सब्सिडी पर सवाल किए गए तो उन्होंने इस तरह का तर्क दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस कंपनियों के 22000 करोड रुपए का घाटा भी पूरा किया है. अभी भी उज्जवला योजना में दौ सौ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. इससे पहले शेखावत ने केंद्र सरकार के कामों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि आज भारत दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बनता जा रहा है.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा पांच मंत्री होते हुए भी राज्य के लिए बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं करवा पाने के आरोप का भी शेखावत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बजट में रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रदेश में 8000 करोड रुपए, पानी को लेकर ₹11000 करोड़ रुपए और सड़क विकास पर कई हजार करोड रुपए खर्च होंगे जो इसी बजट में घोषित किए गए हैं. जब उनसे पूछा गया कि चुनावी साल में प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा क्यों नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि बजट चुनाव को देखकर नहीं बनाया जाता है. इस तरह शेखावत मीडिया के सवालों से घिरते हुए नजर आए और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पायलट पर हावी जादूगर!, राहुल गांधी ने की गहलोत के इस कदम की तारीफ, जानें

    follow google newsfollow whatsapp