जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है. यहां एक पत्नी के नाजायज रिश्ते ने उसके आशिक की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जयपुर के ग्रामीण इलाके का है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
क्या है जयपुर हत्याकांड की कहानी?
जयपुर के रामनिवास और प्रीतम की पत्नी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. यह बात प्रीतम को पता चल गई. गुस्से में उसने रामनिवास को मारने की ठान ली. 13 अक्टूबर को रामनिवास की लाश जयपुर ग्रामीण के बहलोड़ के पास मिली. उसी दिन रामनिवास के भाई ने रायसर थाने में शिकायत दर्ज की.
24 घंटे में पकड़ा गया कातिल
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर प्रीतम उर्फ पीतांबर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में प्रीतम ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी के आशिक रामनिवास को मार डाला. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. प्रीतम ने बताया कि उसने रामनिवास को अपनी पत्नी के साथ रंगे हाथ देख लिया था. गुस्से में उसने हत्या का प्लान बनाया.
कैसे हुई हत्या?
प्रीतम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामनिवास पर हमला किया. जब रामनिवास अकेला था, तब प्रीतम और उसके साथियों ने उसकी पिटाई की. उसे तब तक मारा गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद लाश को मनोहरपुर-दौसा हाईवे के किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने प्रीतम के साथ उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जयपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम किया. पूछताछ में प्रीतम ने सारी कहानी खुद बता दी. इस वजह से पुलिस को ज्यादा जांच की जरूरत नहीं पड़ी. सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
ADVERTISEMENT

