आशिक के साथ पत्नी को रंगरेलियां मानते देख आपा खो बैठा पति, प्रेमी को खत्म करने के लिए बनाया ये प्लान!

जयपुर में पत्नी के आशिक रामनिवास की उसके पति प्रीतम ने हत्या कर दी. प्रीतम ने पत्नी को रामनिवास के साथ देख लिया था. गुस्से में आकर प्रितम ने दोस्तों के साथ मिलकर रामनिवास को बेरहमी से पीटा और उसका शव हाईवे किनारे फेंक दिया.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 03:14 PM • 25 Oct 2025

follow google news

जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है. यहां एक पत्नी के नाजायज रिश्ते ने उसके आशिक की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जयपुर के ग्रामीण इलाके का है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Read more!

क्या है जयपुर हत्याकांड की कहानी?

जयपुर के रामनिवास और प्रीतम की पत्नी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. यह बात प्रीतम को पता चल गई. गुस्से में उसने रामनिवास को मारने की ठान ली. 13 अक्टूबर को रामनिवास की लाश जयपुर ग्रामीण के बहलोड़ के पास मिली. उसी दिन रामनिवास के भाई ने रायसर थाने में शिकायत दर्ज की.

24 घंटे में पकड़ा गया कातिल

पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर प्रीतम उर्फ पीतांबर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में प्रीतम ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी के आशिक रामनिवास को मार डाला. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. प्रीतम ने बताया कि उसने रामनिवास को अपनी पत्नी के साथ रंगे हाथ देख लिया था. गुस्से में उसने हत्या का प्लान बनाया.

कैसे हुई हत्या?

प्रीतम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामनिवास पर हमला किया. जब रामनिवास अकेला था, तब प्रीतम और उसके साथियों ने उसकी पिटाई की. उसे तब तक मारा गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद लाश को मनोहरपुर-दौसा हाईवे के किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने प्रीतम के साथ उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जयपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम किया. पूछताछ में प्रीतम ने सारी कहानी खुद बता दी. इस वजह से पुलिस को ज्यादा जांच की जरूरत नहीं पड़ी. सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
 

 

    follow google news