बेनीवाल के साथ जाएंगे पायलट-किरोड़ी? RLP सुप्रीमो ने दिया गजब का ऑफर! जानें पूरा मामला

Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा को आरएलपी जॉइन करने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों नेता आरएलपी में आ जाएं तो पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 140 सीटें जीत लेगी. बेनीवाल ने दोनों नेताओं को […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:11 PM • 17 Jan 2023

follow google news

Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा को आरएलपी जॉइन करने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों नेता आरएलपी में आ जाएं तो पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 140 सीटें जीत लेगी. बेनीवाल ने दोनों नेताओं को अपनी-अपनी पार्टी छोड़ने की सलाह दी है.

Read more!

गौरतलब है कि मंगलवार को जयपुर में बेनीवाल ने पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ हुंकार भरी थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन दोनों ही नेताओं को उनकी पार्टी में कोई नहीं पूछता. ऐसे में अब समय आ गया है कि राजस्थान को कांग्रेस और बीजेपी से मुक्त हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा जैसे नेताओं को अब कांग्रेस-बीजेपी छोड़कर आरएलपी के साथ आना चाहिए. अगर ये दोनों नेता आरएलपी में आ जाएं तो विधानसभा चुनाव में हम तीनों मिलकर कांग्रेस-बीजेपी को हरा देंगे.

अब सीएम बनकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे पायलट: बेनीवाल
पायलट के सीएम बनने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि सचिन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैंने 2018 में ही 3 विधायकों का समर्थन दिया था. अब समय बेहद कम बचा है. पालयट लंबे समय से मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ नहीं रहे. कुछ महीनों बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे. किरोड़ीलाल मीणा भी लंबे समय से मंत्री बनने की आस लगाए बैठे हैं. अब उन दोनों को कड़ा फैसला लेना चाहिए.

सोमवार को बेनीवाल के गढ़ में पायलट ने की थी सभा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से गुजरने के बाद सचिन पायलट ने भी जन यात्रा शुरू कर दी है. इसी बीच सोमवार को वह हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहे जाने वाले नागौर में पहुंचे थे. यहां उन्होंने परबतसर विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. हालांकि पायलट की सभाओं में पहुंच रही भीड़ के बारे में जब बेनीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पायलट की सभा में आ रही भीड़ आरएलपी के सामने कुछ भी नहीं है. आरएलपी की रैलियों में 5-5 लाख लोगों की भीड़ आती है.

यह भी पढ़ें: ‘छोटे-मोटे दलाल नहीं, बड़ी मछलियों पर हो कार्रवाई’ पेपर लीक पर हनुमानगढ़ में फिर बरसे पायलट

    follow google news