करौली: शिव मंदिर गिरने से महिला की मौत, जमा भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बीजेपी नेता गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के करौली में सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर बाजार में नाली निर्माण की खुदाई के दौरान जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर भरभराकर गिर गया. इस हादसे में मंदिर में पूजा कर रही एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या में लोगों […]

NewsTak

गोपाल लाल

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 02:26 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के करौली में सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर बाजार में नाली निर्माण की खुदाई के दौरान जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर भरभराकर गिर गया. इस हादसे में मंदिर में पूजा कर रही एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने विरोध भी किया जिसके चलते पुलिस बीजेपी के युवा नेता प्रताप पाकड़ को गिरफ्तार कर थाने ले गई. हालांकि बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया. महिला की मौत से लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष है.

Read more!

सपोटरा की निलंबित प्रधान कमली देवी के बेटे एवं बीजपी नेता हंसराज बालोती ने प्रशासन पर लापरवाही और सड़क के दोनों तरफ बन रही नाली में भेदभाव पूर्ण नीति का आरोप लगाया. ठेकेदार को मंदिर प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने एक दिवस पहले ही बता दिया था कि मंदिर के बगल से नाली नहीं खोदी जाए. लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए नाली खोदने का कार्य शुरू किया जिससे मंदिर गिर गया. हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष दब गया जिन्हें लोगों द्वारा शीघ्र निकाल लिया गया. लेकिन जयपुर अस्पताल ले जाते समय सीमा (28 साल) नामक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला कांति देवी (48 साल) का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है. वहीं घायल पुरुष का सपोटरा अस्पताल में इलाज हो रहा है जो ग्राम पंचायत में सेक्रेट्री बताया जा रहा है.

भाजपा नेता हंसराज बालोती ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने और घायलों को 10-10 लाख रुपए देने की मांग की है. साथ ही दोषी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सपोटरा अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम भी जानी. करौली के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार की ढिलाई के बारे में शिकायत प्राप्त हुई है. उसको हम लोग दिखा रहे हैं कि कहां गलती हुई है. अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में मां-बेटे का टांके में मिला शव, महिला के पैरों पर चोट के कई निशान, भाई ने बताई ये बात

    follow google news