वन मंत्री संजय शर्मा ने किया कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर छा गए, यूजर कर रहे हैं तारीफ

Alwar news: राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने ऐसा काम किया कि उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल, सड़क हादसे में घायल हुई एक महिला की जान बचाई. अलवर (Alwar news) में मंत्री रात के समय एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते […]

NewsTak

Himanshu Sharma

15 Jan 2024 (अपडेटेड: 15 Jan 2024, 09:40 AM)

follow google news

Alwar news: राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने ऐसा काम किया कि उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल, सड़क हादसे में घायल हुई एक महिला की जान बचाई. अलवर (Alwar news) में मंत्री रात के समय एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में महिला घायल हो गई. वहां से गुजर रहे मंत्री ने अपनी गाड़ी रोकी और घायल अवस्था में महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और तुरंत इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. समय रहते महिला का इलाज शुरू हुआ और फिलहाल महिला की हालत अब ठीक है. वन मंत्री संजय शर्मा (sanjay sharma) मकर संक्रांति के मौके पर अलवर अपने विधानसभा क्षेत्र और घर पर आए थे. इस दौरान लगातार लोगों से मिलने व कार्यक्रमों में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है.

Read more!

जब वह शालीमार सोसायटी स्थित एक जागरण में शामिल होने के लिए गए. वहां से लौटते समय एक सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसको मंत्री ने देरी किए बिना ही राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

दो बाइक के बीच हुआ हादसा और वहीं से गुजर रहे थे मंत्री

वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि अंबेडकर सर्किल के पास दो बाइक में यह हादसा हुआ. हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे में एक महिला बाइक से गिर गई थी. जिसके चोट थी व दर्द से कहरा रही थी. मंत्री तुरंत ही उस महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में अलवर के सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां उसके पांव सहित के हिस्सों पर चोट आई है. डॉक्टर ने तुरंत ही उनकी देखभाल की और उसका एक्स-रे किया. महिला अब पहले से ठीक है, लेकिन दर्द के कारण वो परेशान हैं. अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि अलवर का ट्रॉमा सेंटर फिलहाल सही काम कर रहा है. यहां चार डॉक्टर हैं, जो मरीज का अटेंड कर रहे हैं और बेहतर इलाज कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मंत्री के इस काम की हो रही तारीफ

मंत्री के इस प्रयास की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. यह पहला मौका नहीं है, जब संजय शर्मा के इस काम की तारीफ हो रही है. इससे पहले भी सरिस्का में टाइगर की मौत का मामला हो या कार्यक्रमों में शामिल होने का मामला, संजय शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने बीते दिनों मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा हटाने की भी बात कही थी.

    follow google newsfollow whatsapp