राजस्थान के पाली (Rain in Pali) में पिछले दिनों हुई जमकर बारिश की वजह से कई कॉलोनियां पानी में डूब गई है जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच शनिवार को पाली से कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी (Congress MLA Bhimraj Bhati) ऐसे इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे जहां पानी भरा हुआ था. इस दौरान सुंदर नगर विस्तार इलाके में एक महिला विधायक से मिली और उसने विधायक से अपने इलाके का मुआयना करने को कहा. इसके बाद विधायक ने जो जवाब दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, महिला ने कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी से कहा था- "सर पैर पड़ती हूं, इधर से चलो एक बार. हम कैसे आते हैं, आप भी एक बार चलकर देख लीजिए." इस पर विधायक ने कहा कि "पानी में जूते भीग जाएंगे और सूखने में समय लगेगा. मुझे और भी जगह जाना है." महिला ने जवाब देते हुए कहा कि क्या आपके ही जूते भीगेंगे, हमारे नहीं.
विधायक भाटी बोले- बाद में बाइक से गया था
मामले को लेकर विधायक भीमराज भाटी ने बताया कि मैंने इलाके का दौरा किया था. हालांकि बाद में मैं हनुमान सिंह नाम के व्यक्ति की बाइक पर बैठकर गया था और मौके का मुआयना किया था. जहां भी जरूरत है वहां अधिकारियों को ड्रेनेज सुधारने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पर लगाए साजिश के आरोप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक भीमराज भाटी ने पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पर साजिश के आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि पारख ने अपने चेले सरकारी टीचर रमेश से यह वीडियो वायरल करवाया. टीचर के खिलाफ कार्रवाई करूंगा. सरकारी टीचर होकर नेतागिरी करता, उसे किसने यह अधिकार दिया. लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. मैं जीतकर आया हूं और जनता के दिलों पर राज करता हूं.
ADVERTISEMENT