Kota Crime News: 13 वर्षीय नाबालिग को एक युवक जबरदस्ती घर से भगाकर ले जा रहा था लेकिन जब टिकट चेकिंग के दौरान टीटी को शक हुआ तो सारा राज खुल गया. दोनों के पास गोरखपुर से लखनऊ तक का सामान्य श्रेणी का टिकट मिला और वे आगे की यात्रा बिना टिकट कर रहे थे. जब टीटी ने नाबालिग लड़की से बातचीत की तो पता चला कि वह लड़के के साथ भागकर मुंबई नहीं जाना चाहती.
ADVERTISEMENT
दरअसल, गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस में टीटी सुरेश चंद्र गुप्ता जब टिकट चेक कर रहे थे तो जनरल कोच में एक घबराई एवं डही हुई लड़की मिली. शक होने पर उन्होंने कोटा स्टेशन पर जीआरपी को मैसेज किया और स्टेशन पर गाड़ी के रुकते ही नाबालिग लड़की और 33 वर्षीय युवक विजय को उन्हें हैंडओवर कर दिया.
यूपी के महाराजगंज की रहने वाली है नाबालिग
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि जीआरपी ने जब बच्ची से पूछताछ किया तो पता चला कि नाबालिग यूपी के महाराजगंज की रहने वाली है. दोनों वहीं से ट्रेन में चढ़े थे. परिवारजनों से संपर्क कर नाबालिग को उन्हें सौंप दिया जाएगा. जानकारी मिली है कि नाबालिग को जबरदस्ती ले जाया जा रहा था वह युवक के साथ मुंबई नहीं जाना चाहती थी. बाकी जानकारी नाबालिग ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दे दी है. उसके साथ हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई है.
ADVERTISEMENT

