'Views-Follower' पाने के लिए 19 साल के अमन ने बनाई ऐसी REEL, जयपुर से लेकर झुंझुनूं तक पुलिस महकमे में मचा हड़कंप!

झुंझुनूं में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाने की फेक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. एटीएस ने सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार किया. युवक ने माना कि उसने यह वीडियो सिर्फ व्यूज और फॉलोअर्स पाने के लिए बनाया था.

rajasthan
rajasthan

विशाल शर्मा

follow google news

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अलग-अलग तरीके की वीडियो बनाते हैं. कई बार युवा खतरनाक कदम उठा लेते हैं. जिसका समाज में भी गलत संदेश जाता है. राजस्थान के झुंझुनूं जिले से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 19 साल के एक लड़का ने व्यूज और फॉलोअर्स के चक्कर में फर्जी आत्महत्या का वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

Read more!

फांसी की एक्टिंग कर बनाई रील

जयपुर एटीएस सूचना पर युवक पर कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, युवक ने एक कपड़ा पंखे से बांधकर फांसी लगाने का नाटक किया और उस वीडियो को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो को देखकर ऐसा लगा जैसे उसने आत्महत्या कर ली हो. वीडियो वायरल होते ही एटीएस जयपुर ने इसे गंभीर मानते हुए झुंझुनूं पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही बगड़ थाना प्रभारी सुभाषचंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस्लामपुर गांव में दबिश दी और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. जांच में पता चला कि युवक का नाम अमन सैनी (19) है और वार्ड नंबर 4 इस्लामपुर का रहने वाला है. अमन ने पूछताछ में बताया कि उसने यह वीडियो केवल व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया था.

गलत संदेश फैलाने का मामला

पुलिस ने अमन के खिलाफ आत्महत्या का ड्रामा रचने, समाज में गलत संदेश फैलाने और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले कंटेंट पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

    follow google news