यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का राजस्थान कनेक्शन पर सबसे बड़ा खुलासा, अपने वीडियो में ऐसा क्या बताया कि सुरक्षा एजेंसियां हैरान!

Jyoti Malhotra News: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार के रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का राजस्थान से लगते इंडो -पाक बॉर्डर से भी कनेक्शन सामने आया है.

Jyoti Malhotra

Jyoti Malhotra

दिनेश बोहरा

21 May 2025 (अपडेटेड: 21 May 2025, 12:17 PM)

follow google news

Jyoti Malhotra Pakistani Spy: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार के रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का राजस्थान से लगते इंडो -पाक बॉर्डर से भी कनेक्शन सामने आया है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने बाड़मेर से सीमावर्ती मुनाबाव जाने वाली ट्रेन में सफर कर हर एक स्टेशन को अपने वीडियो में बताया था. साथ ही इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन मुनाबाव को दिखाने के साथ बॉर्डर के गांवों के साथ फेंसिंग, तारबंदी और दूसरी तरफ से (पाक) का भी जिक्र किया था.

Read more!

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई इलाकों, पाक जाने के लिए दूरी से लगाकर प्रत्येक गतिविधि को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में साझा किया था. इससे ज्योति पर शक और गहराता गया. भारत की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) ने अब हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

NIA कर रही पूछताछ

NIA ने ज्योति को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आखिर ज्योति का रेगिस्तान के बॉर्डर पर आने के पीछे क्या मकसद था, क्या उसने यहां पहुंचने के लिए किसी तरह की परमिशन ली थी या नहीं, रेगिस्तान के बॉर्डर तक जाने के लिए कौन उसके साथ था, ज्योति ने कहां ठहराव किया और किन-किन लोगों से मुलाकात की, किस तरह की जानकारियां जुटाकर पाकिस्तान को भेजी, इन सब बातों को लेकर अब NIA ज्योति से लगाकर पूछताछ कर रही है.
 

    follow google newsfollow whatsapp