ADVERTISEMENT
कांग्रेस की छठवीं लिस्ट से भी महेश जोशी गायब हैं, देर रात कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 23 नामों वाली एक और लिस्ट जारी होती है, लेकिन उस लिस्ट से महेश जोशी का नाम काट दिया गया है, और और छठवीं लिस्ट में शांति धारीवाल और धर्मेंड्र राठौड़ का नाम भी नहीं है। जोशी का नाम कट चुका है, लेकिन अभी धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम पर फैसला आना बाकी है। मंत्री महेश जोशी जयपुर के हवामहल सीट से विधायक हैं, कल ही जोशी के समर्थकों ने टिकट के लिए अनशन और प्रदर्शन भी किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, हवा महल सीट से कांग्रेस ने जयपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी को टिकट दे दिया।
Mahesh Joshi is also missing from the sixth list of Congress, late at night the Congress party releases another list of 23 names of candidates for Rajasthan Assembly elections, but Mahesh Joshi’s name has been removed from that list, and the sixth list The names of Shanti Dhariwal and Dharmendra Rathod are also not in the list. Joshi’s name has been deleted, but the decision is yet to be taken on the names of Dhariwal and Dharmendra Rathod. Minister Mahesh Joshi is the MLA from Hawamahal seat of Jaipur, yesterday Joshi’s supporters had also fasted and demonstrated for the ticket, but to no avail, Congress gave the ticket to Jaipur Congress District President RR Tiwari from Hawamahal seat.
ADVERTISEMENT