इधर भारत ने जीता T20 विश्व कप, उधर जगमगा उठा जयपुर, दिखा दीवाली जैसा नजारा, सड़कों पर देखना लायक था हूजूम

The view of Jaipur after India winning the T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया. इसकी खुशी हर भारतीय को हो रही है. वहीं विश्वकप की जीत के साथ ही जयपुर में जमकर आतिशबाजी हुई.

न्यूज तक

follow google news

The view of Jaipur after India winning the T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया. इसकी खुशी हर भारतीय को हो रही है. वहीं विश्वकप की जीत के साथ ही जयपुर में जमकर आतिशबाजी हुई. हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे. जयपुर में रविवार रात को दीवाली जैसा नजारा नजर आ रहा था. 

Read more!

जयपुर में आधी रात को क्रिकेट के चाहने वालों ने सड़कों पर जाम लगा दिया. जैसे ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए. जयपुर के वैशालीनगर में हर कोई बीच सड़क हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ा पड़ा. इस दौरान सड़कों पर भारी जाम लग गया. लोग खुशी में इतने डूब चुके थे की पूरी रात गाड़ियों में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. 

वहीं ढ़ोल नगाड़ों पर लोगों ने बीच सड़क जमकर धमाल भी मचाया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा लेकिन जीत के जश्न में डूबे लोग फिर भी नहीं माने. यही नहीं क्रिकेट के दीवानों द्वारा की गई आतिशबाजी में नजारा दीवाली सा दिखा. हर कोई एक दूसरे को बधाइयां देकर जश्न में डूबा नजर आया.

    follow google news