Satish Poonia की विदाई के बाद जाट समाज में उबाल, बीजेपी को वोट बैंक खिसकने का डर!

rajasthan caste equation

राजस्थान तक

26 Mar 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:37 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान में चुनावी साल में बीजेपी ने सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा कर ब्राह्मण चेहरे सीपी जोशी पर बहुत बड़ा जोखिम लें लिया हैं। जिसके बाद जाट समुदाय में खासी मायूसी है। ऐसे में सतीश पूनिया की विदाई के बाद बीजेपी को जाट वोट बैंक खिसकने का डर भी सता रहा है। अब जाट वोट बैंक बीजेपी से शिफ्ट होकर कांग्रेस में जायेगा या फिर जाट चेहरे हनुमान बेनीवाल को जाट समुदाय एकमुश्त होकर समर्थन करेंगे, इस पर सवाल बरकरार है। 

rajasthan caste equation

    follow google newsfollow whatsapp