Ajmer 92 controversy: ‘लड़कियों के साथ जो हुआ, Ajmer 92 में वही दिखाया’!

Ajmer 92 controversy: ‘What happened with the girls was shown in Ajmer 92’!

राजस्थान तक

• 12:20 PM • 21 Jul 2023

follow google news

Read more!

साल 1992.. जब अजमेर में 250 से भी ज्यादा लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी गई। 100 से भी उपर स्कूल-कॉलेज की लड़कियों को पूरी प्लानिंग के साथ ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया गया। साल 1992 का ये अजमेर कांड जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, उसने राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश को झगझोर कर रख दिया। अब इसी अजमेर कांड पर बनी फिल्म अजमेर 92 रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म पर लग रहे तमाम आरोपों का जवाब देने खुद सामने आए हैं फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर। हमारे साथ खास इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताते हुए अजमेर 92 की स्टार कास्ट ने साफ किया कि इस फिल्म में ना तो कुछ गलत दिखाया गया है और ना हीं किसी तथ्य से छेड़छाड़ की गई है।

Ajmer 92 controversy: ‘What happened with the girls was shown in Ajmer 92’!

    follow google newsfollow whatsapp