Ajmer: पायलट की यात्रा में पहुंचे निर्मल चौधरी, कदम से कदम मिलाकर निकाल रहे विरोधियों का धुआं!

Nirmal Choudhary support Sachin Pilot

राजस्थान तक

13 May 2023 (अपडेटेड: 13 May 2023, 06:42 AM)

follow google news

Nirmal Chaudhary: सचिन पायलट की कशिश नहीं तो और क्या है, ये पायलट का जादू नहीं तो और क्या है, मई की इस चिलचिलाती गर्मी में भी पायलट के साथ युवाओं का जोश हाई है. सूरज की तपिश भले ही सचिन के चेहरे को झुलसा रही हो, लेकिन अपने साथ आए युवाओं का ये हुजूम सचिन के कलेजे को कितनी ठंडक पहुंचा रहा होगा, ये पायलट से बेहतर और कौन जानता होगा.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp