ADVERTISEMENT
राजेश्वर प्रसाद सिंह बिधूड़ी उर्फ राजेश पायलट, यानि सचिन पायलट के पिता जिनके अंदाज़ सचिन पायलट में देखने को मिलते हैं। राजेश पायलट का वो गमछा जो उन्हें जनत ा के करीब ले जाता था। वो गमछा जो सचिन पायलट को अपने पिता राजेश पायलट से विरासत में मिला। ये बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये कोई मामूली गमछा नहीं है। ये वही गमछा है जिसके जरिए राजेश पायलट जनता के करीब आए। क्योंकि जानकारी के मुताबिक राजेश पायलट अपने चाहने वालों को अक्सर यही गमछा भेंट कर दिया करते थे। और अब उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं उनके बेटे सचिन पायलट।और उसी गमछे को पहनकर सचिन पायलट क्या सियासी तपिश में सूरज से आंख मिला रहे हैं।
Rajasthan Political Update
ADVERTISEMENT