Alwar: सोशल मीडिया पर पहले लड़की से दोस्ती, फिर रेलवे यॉर्ड में दोस्त के साथ मिलकर किया...'

Alwar: पहले सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती की, फिर उसे अपनी मीठी बातों के जाल में फंसाया, और कर डाली उसकी जिंदगी तबाह.  ये कहानी है अलवर जिले की, जहां एक नाबालिग सोशल मीडिया पर एक अनजान लड़के से दोस्ती कर बैठी, इसके बाद उस लड़के ने लड़की को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि ना चाहते हुए भी उसे उसके साथ वो सबकुछ करना पड़ा, जिसके लिए वो राज़ी नहीं थी.

राजस्थान तक

15 May 2024 (अपडेटेड: 15 May 2024, 01:47 PM)

follow google news

Alwar: पहले सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती की, फिर उसे अपनी मीठी बातों के जाल में फंसाया, और कर डाली उसकी जिंदगी तबाह.  ये कहानी है अलवर जिले की, जहां एक नाबालिग सोशल मीडिया पर एक अनजान लड़के से दोस्ती कर बैठी, इसके बाद उस लड़के ने लड़की को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि ना चाहते हुए भी उसे उसके साथ वो सबकुछ करना पड़ा, जिसके लिए वो राज़ी नहीं थी. क्योंकि उस लड़के ने पीड़िता के कुछ वीडियो और न्यूड फोटो अपने मोबाइल फोन में सेव कर रखे थे. अमन नाम के इस लड़के ने लड़की को डराया धमकाया और ब्लैकमेल किया कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वो उसकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसके बाद वो लड़की उसके जाल में और गहरी फंसती चली गई.

Read more!

लड़की को कई बार अमन ने अपनी हवस का शिकार बनाया और तो और उसके एक साथी ने भी उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, लड़की ने इस घटना के बारे में अपने परिवार को बताया तब जाकर पुलिस में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है. जब कि उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है. ये खबर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले उन लड़के और लड़कियों के लिए एक सबक है. जो किसी भी अनजान के साथ दोस्ती कर अपनी पर्सनल बातें शेयर कर देते हैं और एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं, और जबतक उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

    follow google newsfollow whatsapp