Amit Shah angry on Rajasthan ministers: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में बीजेपी के पदाधिकारी की बैठक ली. बीकानेर में अमित शाह के काफी आक्रामक तेवर देखने को मिले. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वह राजस्थान सरकार के 3 मंत्रियों पर भड़क उठे.
ADVERTISEMENT
अमित शाह को गुस्से में देखकर राजस्थान के तीनों कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी भी हैरान रह गए. इस दौरान अमित शाह ने अपने सवाल का सही जवाब नहीं देने पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को सबके सामने जमकर फटकार लगाई.
40 मिनट तक स्टेज पर खड़े रखा
यही नहीं, नाराज अमित शाह ने राजस्थान के तीनों मंत्रियों को करीब 40 मिनट तक स्टेज पर खड़ा रखा. बाद में अमित शाह ने तीनों मंत्रियों को टाइमलाइन के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत भी दे डाली.
ADVERTISEMENT