जयपुर: ससुरालवालों से छिपाकर 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को कब्र में दफनाया! चौंका देगी मर्डर की ये कहानी

जयपुर के अनम मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा.

राजस्थान तक

follow google news

राजस्थान के जयपुर (Jaipur Crime News) में अनम की मौत एक रहस्य बन गई है. मृतका अनम (Anam Murder Case) के घरवालों का आरोप है कि उसे पति और ससुराल पक्ष ने मार डाला है. जबकि ससुराल पक्ष इसे तबीयत बिगड़ने के बाद हुई एक सामान्य मौत बता रहा है. अब इस बात से रहस्य का पर्दा हटाने के लिए 9 दिन बाद मृतका के शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा कि अनम की मौत हत्या थी या नहीं?

Read more!

अनम के पिता का आरोप है कि अनम के ससुराल वालों ने उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर एसएमएस हॉस्पिटल बुलाया लेकिन वहां कोई नहीं मिला. आरोप है कि पति अरशद और उसके परिवार वालों ने अनम की पहले गला घोंटकर हत्या की और फिर जल्दबाज़ी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.

 

 

5 महीने की प्रेग्नेंट थी अनम

अरशद से अनम की शादी फरवरी 2024 में हुई थी. लेकिन किसी को कहां पता था कि 6 महीने बाद ही ये खुशियां मातम में बदल जाएगी. जिस वक्त अनम की जान गई वो 5 महीने की गर्भवती थी. अब बेटी के साथ ऐसा कांड होने से पिता और परिवारवालों की हालत खराब है. अरशद को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

    follow google news