राजू ठेहठ मर्डर में बड़ा खुलासा, आनंदपाल की बेटी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ दुबई में रची साजिश!

Anandpal’s elder daughter got Raju Theth killed while sitting in Dubai!

राजस्थान तक

23 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:52 AM)

follow google news

Read more!

किसने मारा था राजू ठेठ को, राजू ठेठ की हत्या के पीछे किसका हाथ था, और राजस्थान में राजू ठेठ का सबसे बड़ा दुश्मन कौन था। ये सवाल 3 दिसंबर 2022 को राजू ठेठ की हत्या के बाद से कई लोगों के मन में था। अपने खौफ से पूरे राजस्थान और उत्तर भारत को हिलाकर रखने वाले राजू ठेठ, जो धीरे-धीरे आनंदपाल बनने की राह पर था, आखिर उसकी जान किसने ली। आज इस बात का खुलासा हो चुका है। और बड़ी खबर ये है कि राजू ठेठ हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद आनंदपाल की बड़ी बेटी चीनू है। जी हां, आनंदपाल गैंग के मुताबिक आनंदपाल की बेटी चीनू ने अपने बाप का बदला ले लिया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि राजू ठेठ की हत्या की प्लानिंग उसने दुबई में बैठे-बैठे ही कर दी। दुबई में राजू ठेठ को निपटाने की प्लानिंग उसकी हत्या से 8 महीने पहले ही शुरु हो चुकि थी। चीनू ने सबसे पहले सीकर में लोकल सपोर्ट के लिए सुभाष बराल से बात की। सुभाष ने जेल में बैठे आनंदपाल के खास गुर्गे मनीष उर्फ बच्चियां को जमानत पर जेल से रिहा करवाया। सीकर में राजू ठेठ को मारना अपने आप में मौत को दावत देने जैसा था, लिहाजा प्लान फेल ना हो जाए इसके लिए एक बड़े प्लेयर को शामिल किया गया। और ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा रोहित गोदारा था। जी हां.. जैसा कि हत्या के बाद रोहित ने फेसबुक पोस्ट करके बेखौफ इस बात को कबूल किया था कि उन लोगों ने ही राजू ठेठ को मारा है, वो ऐलान बिल्कुल सही था। जिसका खुलासा अब हो रहा है। इतना ही नहीं, आपको बताएं कि राजू ठेठ की हत्या करने की पहले भी 4 नाकाम कोशिशें हो चुकि थीं, लेकिन आनंदपाल गैंग को कामयाबी मिली 5वीं बार में। चीनू, सुभाष और रोहित ने दुबई में बैठकर राजू ठेठ की हत्या की पूरी कहानी लिखी, और सीकर में घर के दरवाजे पर ही दिनदहाड़े राजू ठेठ को मौत के घाट उतार दिया गया। कोचिंग छात्रों के गेटअप में आए चार बदमाशों ने राजू ठेठ को गोलियों से भून डाला।

Anandpal’s elder daughter got Raju Theth killed while sitting in Dubai!

    follow google newsfollow whatsapp