Video: गजब! चार कंधे, अर्थी, नाई से लेकर रोने वालों का भी इंतजाम, जानें जोधपुर का ये अनोखा स्टार्टअप

Jodhpur News: जोधपुर में एक अनोखा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो अंतिम संस्कार के लिए सभी सेवाएं मुहैया करवाता है.

अशोक शर्मा

25 Feb 2024 (अपडेटेड: 25 Feb 2024, 07:38 PM)

follow google news

Jodhpur News: मृत्यु के बाद अंतिम क्रिया-कर्म की जिम्मेदारी उसके परिवार की होती है. मगर समय के साथ तमाम तौर-तरीके और संस्कार भी तेजी से बदल रहे हैं. अब किसी उत्सव से लेकर अंतिम संस्कार तक का प्रबंध मैनेजमेंट कंपनियां करने लगी हैं. राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा ही अनोखा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो अंतिम संस्कार के लिए सभी सेवाएं मुहैया करवाता है.

Read more!

जोधपुर के कुछ लोगों ने मिलकर एक कंपनी बनाई है जिसका नाम 'अंतिम सत्य' है. यह कंपनी अंतिम संस्कार से लेकर 13 दिनों के क्रियाकर्म का काम करती है. मांग होने पर इसमें रुदाली की तर्ज पर रोने वाले भी प्रतिदिन उपलब्ध करवाएं जाते हैं. कंपनी ने बकायदा इसके अलग अलग पैकेज भी बनाए हैं जिसके अनुरूप सेवा उपलब्ध करवाई जाती है. 

कंपनी के गजेंद्र पारीक के अनुसार, समाज में संयुक्त परिवारों का विघटन लगातार हो रहा है. संयुक्त परिवार टूटने और बड़े बुजुर्गों का साथ छूट जाने से अब लोगों को पता भी नहीं है कि अंतिम संस्कार में कैसे रीति रिवाज काम में लिए जाते हैं. सनातन धर्म में तो दिन का महत्व होता है. किसी की मृत्यु होने के बाद 15 दिन तक क्या क्या कार्यक्रम होते हैं इसकी जानकारी आज के एकल परिवार को नहीं है. ऐसे में हम उनका सहयोग कर सभी तरह की पालना करवाते हैं.

12-15 दिन का फुल पैकेज देती है कंपनी

गजेंद्र पारीक ने बताया कि हमारी टीम में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग व पंडित शामिल हैं. ये लोग घर में किसी के देहांत होने पर पूजा पाठ कराने और अन्य कार्यों के लिए जाते हैं. कंपनी 12 से 15 दिन तक का फुल पैकेज देती है जिसमें 20 महिलाएं, 10 लड़कियां, 10 पुरुष और लड़के और 10 पंडित और पूजा पाठ करने वाले लोग शामिल होते हैं. यह पैकेज करीब 60 हजार रुपए का होता है. इसके अलावा, 15 दिन का फुल पैकेज जिसमें पूजा पाठ, ब्राह्मण भोजन और अन्य रिवाज होते हैं.

    follow google news