Baran: शादी के बाद तंबाकू खाती नजर आई दुल्हन, हर कोई हैरान, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

viral video, bahan samuhik vivah, rajasthan news

राजस्थान तक

30 May 2023 (अपडेटेड: 30 May 2023, 02:53 AM)

follow google news

Baran Marriage Function: आपने शादी में दुल्हन को मिठाई खाते देखा होगा, पान खाते भी जरुर देखा होगा. आज हम आपको ऐसी दुल्हन दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे. ऐसी दुल्हन की तस्वीर शायद ही कभी देखी होगी. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Read more!

बारां में एक सामूहिक विवाह का सम्मेलन चल रहा था. शादी के बाद दुल्हन ने गुटखा निकाला और उसमें तंबाकू मिलाकर खाती दिखी, अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.

दरअसल, शादी संपन्न होने के बाद हर कोई अपने घर जाने की तैयारी कर रहा था. वहीं, एक दूल्हा भी अपनी पत्नी के साथ घर जाने की तैयारी कर रहा था. दूल्हा वहां खड़ा होकर किसी को कॉल कर रहा है. इसी बीच दुल्हन हाथ में गुटखा निकालती है, फिर वह गुटखा को मिलाती है और अपने पति के सामने ही खा जाती है. पास ही गाड़ी के अंदर बैठे हुए एक शख्स ने दुल्हन के गुटखा खाते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह वीडियो 26 मई का बताया जा रहा है. जहां बारां में सामूहिक विवाह में 2222 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज किया गयाइस सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. क्योंकि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने.

You must have seen the bride eating sweets in marriage, must have also seen eating paan. 

    follow google newsfollow whatsapp