PM NARENDRA MODI की मन की बात के 100वें एपिसोड के दौरान रविवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मौके पर भगदड़ मच गई. बच्चे-बच्चियां चीखने लगे. कहीं नेता भागे तो कहीं टीचर. मधुमक्खियों ने कुछ बच्चियों को घायल कर दिया. मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और दूसरे बीजेपी के कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे-बच्चियां मौजूद थे.
ADVERTISEMENT
barmer bees attacked during pm modi mann ki baat people started running
ADVERTISEMENT