Barmer: ‘गहलोत का टाइम पूरा, 2023 और 2024 दोनों में बीजेपी ही जीतेगी’! – Rajkumar Chahar

Barmer: ‘Gehlot’s time is over, BJP will win both in 2023 and 2024’! Rajkumar Chahar

राजस्थान तक

10 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:31 AM)

follow google news

Read more!

बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी तरीके से शुरू कर दी है। बीजेपी के बड़े नेता अब अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने बाड़मेर में राजस्थान तक से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक जिस तरह से बयान बाजी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सतपाल मलिक किसान कौम को बरगलाने का काम कर रहे हैं। राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव लडने के सवाल पर गोलमाल जवाब देते हुए राजकुमार चाहर ने कहा कि 2023 का विधानसभा बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। इस दौरान सांसद राजकुमार ने पिछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि आम लोगों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। इसलिए 2023 और 24 में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।

Barmer: ‘Gehlot’s time is over, BJP will win both in 2023 and 2024’! Rajkumar Chahar

    follow google newsfollow whatsapp