रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा सवाल- किसके कहने पर मेरे लोगों को वोट देने से रोका गया?

बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को बालोतरा एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.

राजस्थान तक

28 Apr 2024 (अपडेटेड: 28 Apr 2024, 03:21 PM)

follow google news

बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-Jaisalmer) से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने शनिवार को बालोतरा एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया. इस दौरान भाटी ने कहा- "कल पूरे बालोतरा जिले में हर बूथ पर लोगों को परेशान किया गया, लेकिन प्रशासन चुप होकर बैठा रहा. इसकी एफआईआर हमने अभी बालोतरा थाने में दी है. लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है."

Read more!

भाटी ने आरोप लगाया कि बायतु में कई युवाओं के साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि 100-200 लोगों ने मारपीट की, जिसे मॉब लिंचिंग भी कहा जा सकता है. थार में ऐसा कभी नहीं देखा गया कि कभी कोई ऐसी अप्रिय घटनाएं हुई हों.

 

 

जिसके बाद वह वोटिंग के दौरान मारपीट की घटनाओं के विरोध में खड़े हो गए और यह भी आरोप लगाए कि उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. 

    follow google newsfollow whatsapp