Barmer: रात 12 बजे घर से बाहर गई लड़की और फिर जो हुआ... घर वालों को सुबह ऐसे लगी भनक!

Barmer: पीड़िता की मां ने चौहटन थाने में मामला दर्ज करवाया है. तीन दिन पहले 11 अगस्त को सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली तो बेटी घर में नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने आसपास तलाश शुरू की.

राजस्थान तक

16 Aug 2024 (अपडेटेड: 16 Aug 2024, 02:22 PM)

follow google news

Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में एक युवती के साथ घिनौनी घटना हुई है. जिसका ठीक उसी तरह शिकार हुआ जैसे कोलकाता की जुनियर डॉक्टर का.. और कैसे महज वॉशरूम जाना उसे जिंदगी भर का गम दे दिया और बाड़मेर की ये लड़की अब जिंदगी भर वॉशरूम जाने से पहले 100 बार सोचेगी.

Read more!

10 अगस्त की रात को बाड़मेर के चौहटन में एक लड़की वॉशरूम जाने उठती है. गांव का इलाका और आमतौर पर यहां शौचालय घर के बाहर या आंगन में होते हैं. रात के करीब 12 बज रहे थे.. वो रोज़ की तरह वॉशरूम जा रही थी और उसके साथ जो होने वाला था वो उसने तो क्या शायद उसके दरिंदों ने भी नहीं सोचा कि हम इस हद तक गिर जाएंगे.

बोलेरो में सवार होकर 2 दरिंदे आते हैं.. और उस लड़की के घर के बाहर घात लगाकर बैठ जाते हैं. उन्हें इंतजार था तो बस उस लड़की के बाहर निकलने का.. और कुछ देर बाद उनका ये इंतज़ार खत्म हो गया.. ये लड़की बाहर निकली और सीधा उनके चंगुल में जा पहुंची. इसके बाद जो हुआ वो शायद हमें बताने की जरूरत भी नहीं. ये दोनों रात भर उस लड़की के साथ अपनी हवस पूरी करते हैं. बारी-बारी से उसका बलात्कार करते हैं और ये सिलसिला रात भर चलता है. जब इनका जी भर गया तो ये उसे वहीं एक झोपड़ी में छोड़कर भाग निकले. सुबह अधमरी हालत में परिवार और पुलिस को मिली बाड़मेर की इस लड़की की उम्र थी महज 16 साल और सोलह साल की उम्र में ही इसका सबकुछ छीन लिया गया. 


 

    follow google news