पायलट के विरोधियों पर बेनीवाल का वार, सचिन के लिए मैदान तैयार!

Beniwal’s attack on Pilot’s opponents, the field is ready for Sachin!

राजस्थान तक

• 03:45 PM • 23 May 2023

follow google news

दिन मंगलवार.. जगह नागौर.. हर ओर हनुमान जी की जयजयकार हो रही थी। भीड़ ऐसी जिसे देख हनुमान जी के विरोधियों के माथे से पसीना टपक रहा होगा। पिछले कुछ दिनों से आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल निकल पड़े हैं अपने विरोधियों का धुआं निकालने। पहले हनुमानगढ़, फिर बीकानेर, और अब नागौर से बेनीवाल की गरजना सुनाई दे रही है। हनुमान बेनीवाल प्रदेश के किसानों, जवानों और बेरोजगारों के हर समस्या को मुखर होकर उठाते आए हैं। करप्शन की बात हो या फिर कानून व्यवस्था का मुद्दा, हनुमान जी सीना तान कर सरकार के सामने खड़े नजर आते हैं। हनुमान जी का एक्शन देख कांग्रेस की हवा खराब है। बीजेपी नेता बगलें झांकने पर मजबूर हैं। हनुमान जी जिस तरह से मैदान में उतरे हैं, उसके बाद तो ऐसा ही लगता है मानो सचिन जिस रास्ते से आगे बढ़कर करप्शन का खात्मा करना चाहते हैं। ऐसा लगता है मानो हनुमान जी पायलट के लिए उसी तरह का सेतु बना रहे हों जैसा भगवान राम के लिए वानर सेना ने लंका पहुंचने के लिए तैयार किया था। बेनीवाल जो कुछ भी कर रहे हैं उससे कांग्रेस में हड़कंप है, बीजेपी भयभीत है क्योंकि जब करप्शन का चिठ्ठा खुलेगा तो वसुंधरा से लेकर गहलोत तक सबका हिसाब होना तय है। बस हफ्ते भर का इंतजार और फिर करप्शन का दिखेगा सचिन का एक्शन। पायलट ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है, रहेंगे या जाएंगे, कुछ पता नहीं लेकिन इतना तो तय है कि हनुमान जी पायलट का साथ नहीं छोड़ने वाले। फिर चाहे पायलट कहीं भी हों।

Read more!

Beniwal’s attack on Pilot’s opponents, the field is ready for Sachin!

    follow google newsfollow whatsapp