हसीना फैलाती है हनी ट्रैप का जाल और फिर खुद ही ऑफर करती है पैसे...मेवात में साइबर ठगी का ये खेल होश उड़ा देगा!

मेवात में साइबर ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. चौंकाने वाली बात यह है कि मेवात के ठगों ने एक-दूसरे को ही ठगना शुरू कर दिया है.

राजस्थान तक

follow google news

भरतपुर और मेवात के साइबर ठगों ने लोगों से पैसे ऐंठने का एक नया और बेहद खतरनाक तरीका इजात किया है. तरीका ऐसा कि पहले लड़कियों की रील्स सामने आती है और यूजर्स को रिझाने के लिए वीडियो शेयर करती हैं. जिसके बाद वो किसी लड़के से शारीरिक संबंध बनाने की बात कहती है ताकि वह मां बन सकें. जिसकी एवज में वह पैसों की बारिश करने की भी बात कहती है. लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है. 

Read more!

जांच हुई तो पता चला इस लड़की के पीछे और इससे ये काम करवाने वाला एक 13 साल का बच्चा है. ठगी के इस खेल में ना सिर्फ आम आदमी, बल्कि खुद ठग भी शिकार हुए. चौंकाने वाली बात यह है कि मेवात के ठगों ने एक-दूसरे को ही ठगना शुरू कर दिया है.

 

 

ऐसे रची जाती है साजिश

ऐसा ही एक और मामला सामने आया. जिसमें अलवर का एक पेशेवर ठग जो खुद को आर्मी मैन बताता है. बाकायदा आर्मी की वर्दी में आईकार्ड भी बनवा रखा है. ताकि लोगों को ठगा जा सकता है. कई बार फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ये संपर्क करता है और उन्हें गिरफ्तार नहीं करने और उनके मकानों पर बुलडोजर नहीं चलने का लालच देता है. इसके बदले में मोटी रकम मांगी जाती है और ये खुद को कुछ इस अंदाज में पेश करता है कि लोगों को ठगने वाले ठग भी इसके जाल में फंस जाता है. मेवात में साइबर ठगी के ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने भी ऑपरेशन चला रखा है. ऑपरेशन एंटी वायरस के जरिए इस पूरे धंधे का खात्मा करने के लिए भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने अभियान छेड़ रखा है. 

    follow google news