भरतपुर: जाट के बाद गुर्जर ने भी बिगाड़ा बीजेपी के खेल! सीएम भजनलाल शर्मा के गृहजिले में कौन जीतेगा?

भरतपुर लोकसभा सीट सीट एससी के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने यहां से रामस्वरूप कोली और कांग्रेस ने संजना जाटव को मैदान में उतारा है.

Suresh Foujdar

12 May 2024 (अपडेटेड: 12 May 2024, 12:48 PM)

follow google news

राजस्थान में भरतपुर लोकसभा सीट (Bharatpur Lok Sabha Seat) को लेकर मतदान से पहले काफी चर्चा रही. क्योंकि यहां जाटों ने ऑपरेशन गंगाजल चलाकर बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की थी. वहीं, इस सीट पर गुर्जर समाज का वोट भी काफी अहम है. बता दें कि यह सीट एससी के लिए आरक्षित है. बीजेपी (BJP) ने यहां से रामस्वरूप कोली और कांग्रेस (Congress) ने संजना जाटव को मैदान में उतारा है.

Read more!

गुर्जर समाज का कहना है कि इस बार वोट कांग्रेस को गया है. समाज में साफ तौर पर गुस्सा अग्निवीर स्कीम को लेकर हैं. बड़े-बुजुर्गों में पेंशन को लेकर भी बीजेपी में नाराजगी है. अब सवाल यह है कि इस चुनाव में क्या बड़ा परिवर्तन होने वाला है. अगर बीजेपी को यहां नुकसान होता है तो सीधा नुकसान भजनलाल शर्मा को होगा, क्योंकि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है.

    follow google news